-
Advertisement
शुक्ला का बीजेपी पर तंज: स्वीकार नहीं कर पा रहे जनता का फैसला पेट में हो रहा दर्द
शिमला। हिमाचल की कांग्रेस सरकार (Himachal Congress Govt) के दो माह के कार्यकाल की समीक्षा बैठक में राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में राजीव भवन में हुई। बैठक में सरकार व संगठन के लोग मौजूद रहे। बैठक में सीएम(CM Sukhu), उपमुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य, सीपीएस व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मौजूद रही। कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal in-charge of Congress, Rajeev Shukla) ने कहा कि हिमाचल की जनता ने कांग्रेस को जिम्मेदारी दी है उसे निभाया जा रहा है। दो महीने के कामों को इस बैठक में रिव्यू किया जाएगा। सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रही है। आगे किस तरह से काम करना है इसको लेकर बैठक में संगठन व सरकार विचार विमर्श करेगा।
यह भी पढ़े:शिमला पहुंचे हिमाचल के नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, सीएम- नेताओं ने किया स्वागत
वहीं विपक्ष के द्वारा सरकार के कामकाज को उठाए जा रहे सवालों को लेकर शुक्ला ने कहा कि हमारी यह परंपरा रही है कि हम एक साल तक किसी की आलोचना नहीं करते थे, लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस की सरकार (Congress Govt) बनने के बाद दूसरे दिन ही आलोचना शुरू कर दी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) के पेट में दर्द हो रहा है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई है।
उनकी बातों को ज्यादा तरजीह देने की जरूरत नही है। वहीं, उन्होंने चेतन शर्मा के इस्तीफे को लेकर कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सेक्रेटरी को भेजा है, जिसे सेक्रेटरी ने स्वीकार कर लिया है। जल्द ही उनकी जगह नए व्यक्ति की नियुक्ति की जाएगी।