-
Advertisement
Breaking : सुक्खू सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, 18 HAS अधिकारी बदले; यहां जाने डिटेल
शिमला। हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार (Sukhu Govt) ने सोमवार शाम को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सुक्खू सरकार ने 18 एचएएस अधिकारियों (HAS Officers) के तबादला (Transfer) आदेश के साथ ही एक को नई तैनाती दी है। इन एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेशों को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसमें कुछ एसडीएम भी इधर से उधर किए हैं। सरकार ने एसडीएम कंडाघाट सोलन, शाहपुर, बाली चौकी, भोरंज, पांगी, उदयपुर लाहुल स्पीति, धर्मपुर, चच्योट मंडी, भरमौर का तबादला किया है।
एसडीएम धर्मपुर करतार चंद को एसडीएम शाहपुर के पद पर दी तैनाती
सरकार द्वारा जारी किए गए तबादला आदेशों के अनुसार एसडीएम कंडाघाट डॉ विकास सूद को एडिशनल कमिश्नर ट्रांसपोर्ट (लीड एजेंसी /रोड सेफ्टी) के पद पर तैनात किया गया है। एसडीएम धर्मपुर करतार चंद को एसडीएम शाहपुर के पद पर तैनाती दी गई है। तैनाती का इंतजार कर रहे राजकुमार को एसडीएम संगड़ाह लगाया गया है। एसडीएम भोरंज स्वाती डोगरा अब एसडीएम बालीचौकी होंगी। एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा को एसडीएम केलंग लगाया गया है। एसडीएम उदयपुर निशांत तोमर एसडीएम रामपुर होंगे। एसडीएम शाहपुर डॉ मुरारी लाल अब आरटीओ फ्लाइंग स्क्वॉड कांगड़ा होंगे। एसडीएम बालीचौकी सिद्धार्थ आचार्य को एसडीएम कंडाघाट लगाया गया है।
एसडीएम चच्योट रमन कुमार शर्मा अब एसडीएम मनाली होंगे
एसडीएम चच्योट रमन कुमार शर्मा अब एसडीएम मनाली होंगे। एसडीएम भरमौर असीम सूद को एसडीएम कोटी मंडी लगाया गया है। अतिरिक्त निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सुरेंदर माल्टू अब मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव होंगे। आरटीओ फ्लाइंग स्क्वॉड कांगड़ा कुलबीर सिंह राणा अब एसडीएम भरमौर होंगे। एडिशन कमिश्नर ट्रांसपोर्ट (लीड एजेंसी /रोड सेफ्टी) हेमिस नेगी को सचिव स्टेट ट्रांसपोर्ट अथोरिटी कम एडिशन कमिश्नर ट्रांसपोर्ट के पद पर तैनाती दी गई है। एडीएम पूह किन्नौर सुरिंदर सिंह राठौर अब संयुक्त निदेशक खाद्य आपूर्ति विभाग होंगे।
जीएम कौशल विकास निगम हर्ष अमरेंदर सिंह को एसडीएम काजा लगाया गया है। मुख्यमंत्री के संयुक्त निदेशक नरेश कुमार को जीएम कौशल विकास निगम के पद पर तैनाती दी गई है। एसी टू डीसी सोलन संजय कुमार अब एसडीएम भोरंज होंगे। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हिमुडा डॉ संजीव कुमार को एसडीएम ज्वालामुखी लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: एचपी शिवा परियोजना में विकसित होंगे बागीचे, 15 हजार किसान-बागवान होंगे लाभान्वित