-
Advertisement
अभिनेता अरबाज खान पहुंचे मनाली, कल से करेंगे फिल्म की शूटिंग
पर्यटन नगरी मनाली में बॉलीवुड स्टार शूटिंग के लिए पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में आज होली के दिन एक्टर अरबाज खान आज मनाली पहुंचे हैं। अरबाज खान आज सुबह मुंबई से मनाली स्थित ताज बड़ागढ़ रिजॉर्ट पहुंचे। रिजॉर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। अरबाज खान अपनी आने वाले फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे हैं।
कुछ दिनों तक मनाली में ही रुकेंगे अरबाज खान
सुनील रेड्डी के निर्देशन में बनने वाली हिंदी फिल्म की शूटिंग मनाली के साथ-साथ लाहुल स्पीति के कुछ स्थानों के अलावा रोहतांग दर्रा में होगी। जिसके लिए लोकेशन फाइनल हो गई है। इस फिल्म के लोकल कॉर्डिनेटर रमेश रजनू ने बताया कि कल से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। अरबाज खान अभी कुछ दिनों तक मनाली में ही रुकेंगे।
जाहिर है पिछले महीने फिल्मी हस्तियां वेब सीरीज और फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली में पहुंची थी। इनमें करण जौहर की धर्मा प्रोडेक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म सरजमीं की शूटिंग के लिए काजोल, सुनील शेट्टी, जुगल हंसराज और पृथ्वीराज सुकुमार मनाली पहुंचे थे। इससे पहले वेब सीरिज चार्ली चोपड़ा की शूटिंग के लिए लारा दत्ता व एंडेमॉलस के निर्देशन में बन रहीं नंदा देवी वेब सीरिज की शूटिंग के लिए अभिनेता सुनील शेट्टी, जुगल हंसराज भी यहां आए थे।