-
Advertisement
INDvAUS:भारत की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार, 4 बल्लेबाज जीरो पर आउट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की जीत में मिचेल स्टार्क का अहम योगदान रहा। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से पूरी टीम इंडिया को धराशायी कर के रख दिया।
117 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई भारतीय टीम
भारतीय टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। आज वनडे क्रिकेट इतिहास में छठी बार ऐसा हुआ जब भारत के 4 बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए चलते बने। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 ओवर में बिना विकेट खोए इस टारगेट को चेज कर रिकॉर्ड बना दिया। यह वनडे में चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया की तीसरी सबसे बड़ी जीत है।
WHAT. A. PERFORMANCE 👊
Australia level the ODI series after a comfortable victory in Visakhapatnam! #INDvAUS | 📝 Scorecard: https://t.co/5ISBBNMhiZ pic.twitter.com/WXwrt4FXzl
— ICC (@ICC) March 19, 2023
भारत के खिलाफ खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को सिर्फ 11 ओवर में ही जीत लिया। सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते हुए जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में एक विकेट नहीं खोया। ऑस्ट्रेलिया ने अब वनडे में भारत को कुल दो बार 10 विकेट से हराया है। इससे पहले साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से वनडे मैच हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में मिली जीत के बाद भारत के लय को भी तोड़ दिया है। इससे पहले टीम इंडिया ने इस साल खेले गए वनडे मैचों में एक भी मैच नहीं गंवाया था।