-
Advertisement
14 देशों में छिपे भारत के 28 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर-केंद्र ने बनाई लिस्ट, गोल्डी बराड़ का नाम भी
भारत के 28 वांछित गैंगस्टर (Wanted Gangsters)14 विभिन्न देशों में छिपकर भारत विरोधी गतिविधियों (Anti-India Activities) को अंजाम देने का काम कर रहे हैं। केंद्र ने भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाले इन वांछित गैंगस्टरों की सूची तैयार की है। इनमें से नौ कनाडा में और पांच अमेरिका में छिपे हुए हैं। इनके खिलाफ हत्याए जबरन वसूली और अपहरण के मामले दर्ज हुए हैं। इनमें मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या के मास्टरमाइंड सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) का नाम भी शामिल है। गोल्डी बराड़ अमेरिका में छिपा हुआ है।
अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु अमेरिका में छिपा
गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु (Gangster Anmol Bishnoi alias Bhanu) अमेरिका में छिपा है। उस पर आतंकी हमला करने और फिल्म व व्यवसाय जगत की प्रमुख हस्तियों की हत्या करने का आरोप है। कनाडा में छिपे नौ वांछित गैंगस्टरों में सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके, स्नोवर ढिल्लों, लखबीर सिंह उर्फ लांडा, गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला, सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैम,अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श दाला, चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला, रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज व गगनदीप सिंह उर्फ गगना हथुर शामिल बताए गए हैं।
यह भी पढ़े:चीन ने बदले अरुणाचल के 11 स्थानों के नाम, भारत की दो टूक- इससे हकीकत नहीं बदली जा सकती
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group