-
Advertisement
मार्केट में आया नया समोसाः देखकर लोग रह गए हक्के-बक्के, आखिर क्या है इसमें
जब भी कहीं आप समोसा देखते हैं तो उसे खाने का मन करता है। अमूमन समोसे में आलू डाला जाता है। लेकिन अब मार्केट में नया समोसा आया है। इसके अंदर आलू नहीं बल्कि भिंडी भरी गई है। वैसे लगता है कि आलू की जगह भिंडी डालने का ये आइडिया लॉकडाउन में आया है। लॉकडाउन में जब सभी लोग घरों में बंद थे तो खाने- पीने की चीजें में काफी एक्सपेरिमेंट हुए हैं। कई लोग इसी के चलते शेफ भी बन गए। इस शख्स ने भी उसी दौरान एक्सपेरीमेंट किया और समोसे के अंदर आलू की जगह भिंडी भर दी। नतीजा ये हुआ कि लोगों को पसंद भी आया।
चांदनी चौक में भागीरथ पैलेस के पास है समोसे वाला
भिंडी के समोसे बनाने वाले का कहना है कि वह ये काम पिछले 40 साल से कर रहा है। समोसे के इस एक्सपेरिमेंट देखने के बाद लोग यह तय नहीं कर पा रहे कि इसे बनाने वाले के हाथ को चूमा जाए या फिर….।अगर आपको यह समोसा टेस्ट करना है तो आपको चांदनी चौक में भागीरथ पैलेस जाना होगा। जहां महादेव मंदिर के ठीक सामने एक शख्स आपको ठेला लगाए मिल जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group