-
Advertisement
रेणुकाजी-सतौन मार्ग पर हादसाः देहरादून के श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ढांक से लुढ़की
पांवटा साहिब। जिला सिरमौर में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खाई में गिरने से 14 लोग घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से पांच गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। हादसा रविवार शाम रेणुकाजी-सतौन सड़क पर हुआ। जहां पेदुआ के समीप रेणुका जी से लौटते वक्त वाहन (यूके 07सीडी-0898) खाई में जा गिरा। उत्तराखंड के रहने वाले ये श्रद्धालु देवता लेकर रेणुका जी गए थे।
उत्तराखंड के श्रद्धालु देवता लेकर रेणुका जी गए थे
जानकारी के मुताबिक हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को सड़क तक पहुंचाकर 108 एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। इनमें विक्रम (40), दर्शन (66), राजन, रिजुल रवना (13), नवीन धीमान (28), जसवीर सिंह, पप्पू धीमान, गड़वीर सिंह, सौवन दास, राजपाल, सूरज, अमन, अंजली और जगत घायल हुए। अधिकतर श्रद्धालु देहरादून के जिला विकासनगर के बडोली के गांव थान और इसके आसपास के इलाके के बताए जा रहे हैं। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े:भवाणा टनल में वाहन की टक्कर से महिला की मौत, मवेशी लेकर जा रही थी