-
Advertisement
पुल से सतलुज में कूदा व्यक्ति, खोज के लिए बुलाए गोताखोर
रामपुर बुशहर। शिमला जिला के उपमंडल रामपुर (Rampur Bushahar) के बजीर-बावड़ी पुल (Bajeer Bawadi) से एक व्यक्ति मंगलवार को सतलुज नदी (satluj River) में कूद गया। सूचना मिलते ही होमगार्ड व पुलिस के जवानों ने घटनास्थल पर जाकर व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। अभी तक व्यक्ति का कोई पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने व्यक्ति को खोजने के लिए सुंदरनगर (Sundernagar) से गोताखोरों की टीम बुलाई है।
व्यक्ति की पहचान भगत राम (58) निवासी गांव कापटी, डाकघर धारगौरा, तहसील रामपुर बुशहर, जिला शिमला के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते चार दिन से भगत राम शराब पी रहा था। वह घर भी नहीं जा रहा था। सतलुज में छलांग लगाने से पहले उसने खाना खाया। फिर नदी में छलांग लगा दी। डीएसपी रामपुर ने बताया कि मौके पर पुलिस कर्मियों को छानबीन करने के लिए भेजा है। पुलिस व्यक्ति को खोज कर रही है। मंगलवार रात तक अगर उसका पता नहीं चलता तो बुधवार सुबह फिर सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया जाएगा।
यह भी पढ़े:बाशिंग के पास ब्यास नदी में मिला किशोरी का शव