-
Advertisement
मलाणा डैम के टूटने का खतरा; नहीं खुल रहा गेट, रिहायशी इलाकों को करवाया खाली
कुल्लू। जिले की मणिकर्ण घाटी (Manikarna Valley) के मलाणा (Malana) में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट स्टेज 2 के डैम का गेट चोक (Gates of the Dam are Choked) होने से नहीं खुल रहा है। डैम से मलाणा नाले का पानी ओवरफ्लो (Water Overflowing above the Dam) हो रहा है। ऐसे में डैम टूटने की आशंका को देखते हुए रिहायशी क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर पार्वती नदी के किनारे कई इलाकों को खाली करवाया गया है।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रशासन को 2 घंटे पहले यह जानकारी मिली है कि मलाणा हाइड्रो पावर स्टेज 2 डैम का गेट ब्लॉक होने से पानी ओवरफ्लो हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन से बात हुई है। उनका यह कहना है कि गेट चोक होने के कारण वे उसे ऑपरेट नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डैम में पानी की मात्रा 30 क्यूसेक है। उन्होंने कहा कि डैम टूटने की संभावना को देखते हुए निचले क्षेत्रों में रिहायशी इलाकों को खाली करवाया गया है। उन्होंने कहा कि पावर प्रोजेक्ट अथॉरिटी को जल्द गेट ऑपरेट करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी तरह का जान-माल का नुकसान न हो ।
यह भी पढ़े:लापता लोगों की तलाश के लिए थर्ड बटालियन पंडोह के जवानों ने ब्यास में चलाया सर्च आपरेशन
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group