-
Advertisement
जहरीले जीव के काटने से बालक की मौत
ऊना। थाना हरोली के तहत नंगल खुर्द में मंगलवार को एक 17 वर्षीय बालक की अज्ञात जीव के काटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हनी पुत्र राम कुमार निवासी नंगल कलां के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले की जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक हनी को अज्ञात जीव ने काट लिया। बिगड़ती तबीयत देख परिजन युवक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una) लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
यह भी पढ़े:चंबा जोत मार्ग खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत