-
Advertisement
इंदौरा में चिट्टे की खेप के साथ दो लोग गिरफ्तार, दोनों पेशेवर नशा तस्कर
कांगड़ा। कांगड़ा जिला के उपमंडल इंदौरा में पुलिस ने चिट्टे की खेप (Police Seized Heroin From Two Person In Indaura) सहित 2 मुख्य तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पेशेवर नशा तस्कर हैं, जिन पर नशा तस्करी के मामले पहले भी दर्ज हैं। पुलिस दोनों आरोपियों पर गोपनीय सूचना मिलने के बाद से ही नजर रख रही थी। जब टीम ने गोविंदा पुत्र अजय कुमार निवासी गांव छन्नी के घर में दबिश दी तो 50.46 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। उस समय गोविंदा की बहन रोशनी देवी पत्नी संजीव कुमार निवासी गांव गन्ना पिंड, डाकघर हरिपुर, तहसील फिल्लौर, जिला जालंधर पंजाब (Punjab) भी वहां आई हुई थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नशीले पदार्थ की कीमत 3 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
पंजाब में करते थे सप्लाई
दोनों भाई-बहन हिमाचल और पंजाब में नशे की सप्लाई (Use To Supply Drugs In Himachal And Punjab) करते थे। गोविंदा पर पुलिस थाना इंदौरा और डमटाल में 4 मामले दर्ज हैं। इनमें से एक मामले में 2 किलो चूरा-पोस्त भी आरोपी से पुलिस बरामद कर चुकी है। उसकी बहन रोशनी से भी हिमाचल पुलिस पहले 2 अलग-अलग मामलों में 18.85 ग्राम हेरोइन बरामद कर चुकी है। उक्त दोनों पर कुल 6 मामले न्यायालय में पहले ही विचाराधीन हैं। पुलिस ने उक्त दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़े:हरोली पुलिस ने युवक को चिट्टे संग पकड़ा, निकला आदतन अपराधी