-
Advertisement
चुनिंदा यूजर्स के लिए X पर आया ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर
नई दिल्ली। एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Social Media Platform X) पर अब वीडियो और वॉइस कॉलिंग (Video And Voice Calling) का विकल्प भी मिलने लगा है। हालांकि अभी इसे केवल चुनिंदा यूजर्स (Selected Users) के लिए रोलआउट किया गया है। एलन मस्क चाहते हैं कि उनके भविष्य के ‘एवरीथिंग ऐप’ में x को बहुत सारे फीचर्स (Features) से लैस किया जाए। एक यूजर ने अपने X अकाउंट पर नए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को इनेबल करने का तरीका बताया है। इस पोस्ट को कोट करते हुए एलन मस्क ने लिखा है कि यह ‘X पर वीडियो और ऑडियो कॉलिंग फीचर का अर्ली वर्जन है।’
डायरेक्ट मेसेज सेक्शन पर आया फीचर
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर जिन यूजर्स को नया फीचर मिलने लगा है, वे डायरेक्ट मेसेजेस सेक्शन (Direct Message Section) में जाकर इसे इनेबल कर सकते हैं। यूजर्स को सेटिंग्स से Privacy & Safety सेक्शन और Direct Messages में जाने के बाद नया विकल्प दिखेगा। यहां ‘Enable Audio & Video Calling’ के सामने दिख रहा विकल्प इनेबल करना होगा। यूजर तय कर सकेंगे कि उन्हें कौन कॉल कर सकता है।
X को सुपर ऐप में बदलेंगे मस्क
ट्विटर को X के तौर पर रीब्रैंड करने के बाद एलन मस्क ने साफ कर दिया था कि वे इस प्लेटफॉर्म को एक सुपर-ऐप (Super App) में बदलने वाले हैं और इस पर यूजर्स को ढेरों फीचर्स का फायदा मिलेगा। हाल ही में X में पेमेंट फीचर शामिल किया गया है और इसके अलावा यूजर्स को Linkedin की तर्ज पर इसमें जॉब सर्च करने का विकल्प भी दिया जा रहा है। कॉलिंग फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को उनका फोन नंबर नहीं शेयर करना होगा। इस फीचर को ऐपल iOS, गूगल के Android मोबाइल OS के अलावा पर्सनल कंप्यूटर्स पर भी ऐक्सेस किया जा सकेगा।