-
Advertisement
SRK और थलापति दिखेंगे साथ, डायरेक्टर एटली ने अनाउंस की अपकमिंग मूवी
साउथ सिनेमा (South Cinema) के फेमस फिल्ममेकर की बात की जाए तो उसमें डायरेक्टर एटली (Diector Atlee) का नाम जरूर शामिल होगा। हाल ही में एटली और SRK की जोड़ी ने तहलका मचा देने वाली ब्लॉकबस्टर मूवी ‘जवान’ (Jawan) दी है। एटली की फिल्मों में एक्शन के साथ-साथ इमोशन और रोमांस सब दिखता है। इन सबके बीच एटली ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और थलापति विजय (Thalapathy Vijay) के साथ दो-हीरो वाले अपने प्रोजेक्ट का हिंट देकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी हैं। हालांकि इससे ज्यादा उन्होंने अपनी अपनी अगली फिल्म के बारें में शेयर नहीं किया है। लेकिन इस हिंट से फैंस के दिलों की धड़कने जरूर तेज हो गईं हैं। इसके अलावा, एटली ने खुलासा किया कि वह एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं जो इन पावर हाउस टैलेंट को एक साथ लाएगी।
दोनों हीरो के साथ धमाल मचाएंगे एटली
पॉपुलर तमिल टीवी प्रेजेंटर और यूट्यूबर गोपीनाथ से बात करते हुए, एटली ने बताया कि उन्होंने विजय को फोन किया और उन्हें अपने जन्मदिन की पार्टी (Birthday Party) में इनवाइट किया था और विजय ने भी हामी भरी। पार्टी के दौरान SRK और विजय आपस में बाते करते नजर आए, जिसके बाद उन दोनों ने एटली को बुलाया। इसी दौरान एटली से SRK ने कहा कि अगर वो कभी दो हीरो की फिल्म बनाएंगे तो हम दोनो तैयार हैं। इस बात पर विजय ने भी हामी भरी। इन सभी बातों से अब फैंस को क्लियर हो गया है कि दोनो हीरो जल्द साथ में दिखने वाले हैं। एटली जल्द ही दोनों हीरो के साथ धमाल मचाएंगे।