-
Advertisement
हिमाचल: स्क्रैप होंगी 15 साल पुरानी गाड़ियां, सुक्खू सरकार देगी टैक्स में छूट
शिमला। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल (Himachal Cabinet) ने राज्य में 15 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप (Scrap) करने का फैसला किया है। वाहन मालिकों को अपनी पुरानी गाड़ियों (Old Vehicles) को स्क्रैप करने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से सुक्खू सरकार मोटर वाहन कर के साथ ब्याज और जुर्माने में भी एकमुश्त रियायत देगी। रियायत (Rebate) एक साल के लिए होगी। यह निर्णय सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में शनिवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। सरकार ने नॉन ट्रांसपोर्ट वाहनों (Non Transport Vehicles) को 15 साल के लिए 25 फीसदी और ट्रांसपोर्ट वाहनों को 8 साल के लिए करों 15 फीसदी की छूट देने का निर्णय लिया है। यह छूट पाने के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान वाहन मालिक को सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट (Certificate Of Deposit) जमा करना होगा।
झांगी-थोपन पोवारी का आवंटन रद्द
राज्य सरकार ने 780 मेगावॉट झांगी-थोपन पोवारी पनबिजली परियोजना का एसजेवीएनएल (SJVNL) को आवंटन रद्द कर दिया है। यह फैसला परियोजना की प्रगति में कंपनी के समय-सीमा तक नाकाम होने के कारण लिया गया है।
यह भी पढ़े: हिमाचल कैबिनेट ने खोला नौकरियों का पिटारा, 4500 से ज्यादा भर्तियों को मंजूरी
धर्मार्थ बंदोबस्ती नियम में होगा बदलाव
इसी तरह सरकार ने हिमाचल प्रदेश हिंदू सार्वजनिक धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती नियम, 1984 के नियमों में संशोधन करने का भी निर्णय लिया है। यह फैसला मंदिरों में जमा पड़े सोने और चांदी के जेवरातों के अधिकतम उपयोग को ध्यान में रखकर लिया गया है।