-
Advertisement
सुगम दर्शन प्रणाली से मंदिर न्यास चिंतपूर्णी ने कमाए अतिरिक्त 1 करोड़
ऊना। प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी (Chintpurni) के दरबार में 8 अगस्त 2023 को शुरू की गई सुगम दर्शन प्रणाली (Sugam Darshan System) एक तरफ जहां श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाजनक साबित हो रही है वहीं साथ ही साथ मंदिर न्यास को भी इससे अतिरिक्त आय का एक साधन हासिल हुआ है। इस योजना के शुरू होने के बाद पहले 100 दिन में मंदिर न्यास (Temple Trust) ने एक करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय (Additional Income) अर्जित की है।
बिना लाइन में लगे माता के दर्शन
डीसी राघव शर्मा (DC Raghav Sharma) ने बताया कि माता के मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले दिव्यांग श्रद्धालुओं के साथ-साथ बुजुर्गों को निःशुल्क जबकि उनके साथ आये एक एटेंडेंट को महज 50 रूपए में बाबा माई दास सदन से यह पास उपलब्ध होता है जिसके आधार पर वह सुगमता के साथ माता के दर्शन कर सकते हैं और इसके अतिरिक्त VIP श्रेणी के श्रद्धालु और गर्भवती महिलाओं के लिए 1100 रुपए में सुगम दर्शन प्रणाली के तहत माता के मंदिर में पहुंचने की सुविधा उपलब्ध है, ताकि वह बिना लाइन में लगे माता के दर्शन कर सके।
सुगम दर्शन प्रणाली से श्रद्धालुओं को मिली सुविधा
उन्होंने कहा कि 1100 रुपए के इस पास में पांच लोगों को माता के दर्शन करने की सुविधा उपलब्ध होती है जिसमें प्रति व्यक्ति 220 रुपए का खर्च बैठ रहा है। डीसी राघव शर्मा ने कहा कि समाज के कई वर्गों को माता चिंतपूर्णी मंदिर (Chintpurni Temple) के न्यास द्वारा आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है और इन परिस्थितियों में इस तरह की योजना मंदिर न्यास को सुदृढ़ करने में भी काफी कारगर साबित हो रही है। पहले 100 दिन में ही इस योजना से मंदिर न्यास को 1 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय प्राप्त होना अपने आप में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।