-
Advertisement
मुकेश अग्निहोत्री से मिलने के बाद बोले धूमल- फिजूलखर्ची बंद करे सरकार
ऊना। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former Himachal CM Prem Kumar Dhumal) गुरुवार देर शाम ऊना के सर्किट हाउस में रुके। उसी दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) उनसे मिलने पहुंचे। बाद में मीडिया से बात करते हुए धूमल ने कर्ज लेकर ब्याज अदायगी (Interest Payment Through Debt) करने के सरकार के कदम को गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार को फिजूलखर्ची बंद करनी चाहिए। धूमल ने कहा कि उनकी सरकार के समय भी राज्य में संसाधन उतने ही थे, जितने अभी हैं। लेकिन फिजूलखर्ची नहीं थी। अब आलम यह है कि कर्मचारी अपने एरियर और डीए के भुगतान के लिए सरकार की तरफ देख रहे हैं।
केंद्र ने सीधे आपदा प्रभावितों को दी राहत
हिमाचल की आपदा (Himachal Rain Disaster) में प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार के असहयोग के आरोप का जवाब देते हुए धूमल ने कहा कि कांग्रेस की कुंठा सिर्फ इतनी है कि केंद्र ने यह पैसा प्रदेश सरकार को न देकर सीधे लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है, ताकि पीड़ितों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाया जा सके।
यह भी पढ़े:हिमाचल सरकार ने 6 अधिकारियों को HAS में प्रमोट किया, आदेश जारी
लोकसभा चुनाव के लिए तैयार
हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक रणनीति (Organization Strategy) पर पूछे गए सवाल के जवाब में धूमल ने कहा कि संगठन की नजर में हर चीज है। हर क्षेत्र में संगठनात्मक दृष्टि से अपने स्तर पर सुधार किए जा रहे हैं। बीजेपी संगठन के साथ-साथ आम लोग भी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए पूरी तरह तैयार हैं।