-
Advertisement
HPPSC ने इन तीन परीक्षाओं के लिए जारी किया नया पैटर्न और सिलेबस
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) की ओर से स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (State Pollution Control Board) में असिस्टेंट लॉ ऑफिसर क्लास-2, हिमुडा में असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल और इंजीनियर सिविल क्लास-1 के लिए विभिन्न कैटेगरी में पद भरे जाएंगे। इसके अलावा को-ऑपरेटिव एग्रीकल्चर और रुरल डेवलपमेंट बैंक में असिस्टेंट मैनेजर लॉ के पद ऑनलाइन भरे जाएंगे। इन परीक्षाओं के पेपर-1 और पेपर-2 का नया पैटर्न और सिलेबस जारी किया गया है।
सिलेबस और एग्जाम पैटर्न वेबसाइट पर
आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों परीक्षाओं के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न वेबसाइट पर डाल दिया गया है। पेपर-1 में एमसीक्यू आधार पर प्रश्न भेजे जाएंगे। वहीं, इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। पेपर-1 में 50 सवाल पूछे जाएंगे जो 100 अंकों के होंगे। पेपर का समय 1 घंटा रहेगा। इसमें शून्य और नेगेटिव अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार मेरिट में शामिल नहीं होंगे। वहीं पेपर-2 सब्जेक्ट एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। यह 120 अंकों का और 3 घंटे का होगा। इसके साथ ही इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
यह भी पढ़े:बिलासपुर में निकली सिक्योरिटी गार्ड की बंपर भर्ती, 15 को यहां होगा इंटरव्यू
नेगेटिव मार्किंग से कैसे बचे?
नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए उम्मीदवार को अगर प्रश्न का सही जवाब नहीं आता है तो उसे आंसर शीट में ‘E’ ऑप्शन को मार्क करना होगा। यदि उम्मीदवार प्रश्न का कोई ऑप्शन मार्क नहीं करेगा तब भी नेगेटिव मार्किंग होगी। पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।