-
Advertisement
आंखों में आंसू और हाथ में बैनरः नौकरी या फिर जहर देने की मांग कर रहे JOA-IT अभ्यर्थी
संजू/शिमला। हिमाचल प्रदेश के सैंकड़ों बेरोजगार युवा गुरुवार को JOA-IT पोस्ट कोड 817 भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी नहीं होने के विरोध में शिमला पहुंचे हुए हैं। युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर राज्य सचिवालय (Secretariat) के बाहर धरना प्रदर्शन (Protest) किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। कुछ युवा नौकरी देने या फिर जहर देने की मांग कर रहे हैं। आंखों में आंसू और हाथ में बैनर लेकर सैंकड़ों युवा सरकार से रिजल्ट घोषित करने की मांग कर रहे हैं। तमाम कानूनी लड़ाई पूरी होने के बावजूद अभी तक इन युवाओं को नौकरी नहीं मिली है।
4 सालों से केवल कर रहे संघर्ष
सिस्टम से हताश अभ्यर्थी सौरभ शर्मा ने बताया कि वे सिरमौर से हैं और पिछले 4 सालों से केवल संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अकेले नहीं है 6000 के करीब परिवार इसी मानसिक दबाव से जूझ रहे हैं। सौरभ शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) और हिमाचल हाईकोर्ट भी इन्हें कंडीश्नल नियुक्ति देने के आदेश दे चुका है। मगर, कोर्ट के आदेशों के बावजूद नियुक्ति तो दूर रिजल्ट भी नहीं निकाले गए।
बार-बार मिल रहे केवल आश्वासन
युवाओं ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Cm Sukhvinder Singh Sukhu) कई मंचों से तुरंत प्रभाव से भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की बात कह चुके हैं लेकिन इसके बाद उन्हें सुनने को मिलता है कि कैबिनेट से अनुमति अभी तक नहीं मिली। ऐसे में अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर कौन इन भर्ती प्रक्रियाओं को रोकना चाह रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम के कथन के बावजूद भर्ती प्रक्रिया में इतनी देरी क्यों हो रही है। युवाओं का कहना है कि उन्हें बार-बार आश्वासन दिए जा रहे हैं लेकिन भर्ती पूरी करवाने को लेकर कोई एक्शन नहीं दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े:प्रदेशभर में काले बिल्ले लगा कर ड्यूटी दे रहे डॉक्टर, सरकार को भी चेताया
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group