-
Advertisement
हुडा के रिफंड घोटाले में हिमाचल समेत 3 राज्यों के 18 ठिकानों पर ईडी के छापे
लेखराज धरटा/शिमला। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Hariyana Urban Development Authority) रिफंड घोटाले (Refund Scam) की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में 18 स्थानों पर मंगलवार को छापे (Raid) मारे। छापेमारी मोहली, पंचकुला और चंडीगढ़ में भी की गई। ईडी यह जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत कर रहा है। यह मामला हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) के भीतर 2015 से 2019 तक 70 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से संबंधित है। सूत्रों के मुताबिक हिमाचल के सोलन के बद्दी (Baddi) में भी सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। कई सरकारी अधिकारियों और कुछ सेवानिवृत अधिकारियों समेत निजी व्यक्तियों के लोकेशन पर ईडी की कार्रवाई जारी है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के गुरुग्राम और फरीदाबाद में निर्माण सामग्री (Building Material) की खरीद में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था। आरापे है कि इस घोटाले में गलत तरीके से धनशोधन किया गया था।