-
Advertisement
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने शिमला में बनाया वॉर रूम, इन्हें मिली जिम्मेदारी
Lok Sabha Election: लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस (HPCC) ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले शिमला में सेंट्रल वॉर रूम (Central War Room) बनाया है। इस वॉर रूम में 16 नेताओं को राष्ट्रीय और जिला स्तर पर समन्वय (Coordination) कायम करने की जिम्मेदारी मिली है।
कांग्रेस नेता हरिकृष्ण हिमराल को AICC और सरकार के साथ समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है। तरुण पाठक लीगल मैटर (Legal Matters) पर समन्वय कायम करना है। कैप्टन एसके सेहगल को पीसीसी सहित विभागों के समन्वय बनाएंगे। अधिवक्ता चंद्रमोहन इलेक्शन कमीशन और प्रशासन के साथ तालमेल बिठाएंगे। नितिन राणा सोशल मीडिया (Social Media ) की जिम्मेदारी देखेंगे। जीएस तोमर को मीडिया का दायित्व सौंपा गया है। बलदेव ठाकुर और वीरेंद्र जसवाल को शिमला लोकसभा डेस्क (Lok Sabha Desk) का समन्वयक बनाया गया है।