-
Advertisement
TV की वो एक्ट्रेस जिसे नहीं मिला सच्चा प्यार! दो बार टूटा दिल
Rashmi Desai Birthday: मनोरंजन जगत का जाना माना चेहरा रश्मि देसाई आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने कई टीवी सीरियल में काम किया है और कई रियलिटी शोज का हिस्सा भी बनी हैं। 2006 में रश्मि ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, उसके बाद उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर काफी अच्छा नाम कमाया है। टीवी के साथ-साथ असमिया, मराठी, गुजराती और भोजपुरी फिल्मों में भी एक्ट्रेस ने काम किया है। प्रोफेशनल लाइफ में संघर्ष के साथ-साथ एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ में भी कई परेशानियों का सामना किया है। वहीं, 13 फरवरी यानी आज रश्मि देसाई अपना अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।
तपस्या के किरदार ने दिलाई पहचान
रश्मि ने छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था, कलर्स टीवी के शो उतरन में रश्मि को तपस्या के किरदार में देखा गया था। इस शो से ही रश्मि को एक नई पहचान मिली। तपस्या का किरदार काफी पॉपुलर हुआ और कई लोग रश्मि को तपस्या नाम से जानने लगे। साल 2008 में शुरू हुआ ये सीरियल 7 साल तक चला। इस सीरियल के बाद रश्मि ने कई पॉपुलर शोज किए। वहीं, रियलिटी शोज की बात करें तो रश्मि देसाई बिग बॉस के सीजन 13 और 15 में नजर आईं थी। जिसमें उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी।
शादी में दरार, बिग बॉस में टूटा दिल
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। दो बार एक्ट्रेस का दिल टूटा है। उन्होंने साल 2012 में उतरन के को-स्टार नंदीश संधु का हाथ थामा था, लेकिन इन दोनों की शादी में 4 साल बाद ही दरार आ गई और साल 2016 में रश्मि, नंदीश अलग हो गए। वहीं, दूसरी बार रश्मि देसाई बिग बॉस 13 का जब हिस्सा बनी तो उनकी मुलाकात अरहान खान से हुई। अरहान खान ने रश्मि को प्रपोज किया लेकिन अरहान की शादी और एक बच्चे के बारे में रश्मि नहीं जानती थी। जब शो के होस्ट सलमान खान ने इस बात का खुलासा किया, तो इस बात को सुनकर रश्मि हैरान रह गईं। इसके बाद रश्मि ने अरहान से रिश्ता तोड़ दिया। जिंदगी में आए तमाम उतार चढ़ाव के बाद अब एक्ट्रेस सिंगल लाइफ जी रही हैं। सोशल मीडिया के जरिए रश्मि अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।
यह भी पढ़े:‘रामायण’ में होगी Big B की एंट्री! राजा दशरथ के किरदार में आएंगे नजर
-मनोरंजन डेस्क