-
Advertisement
विधानसभा में गूंजा मनीष हत्याकांड, सुधीर शर्मा को धमकी व बंबर ठाकुर पर हमले का मामला
Himachal Budget session शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला( shimla) के माल रोड पर ठीक पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने हुए मनीष हत्याकांड, विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी और बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए कातिलाना हमले का मामला सोमवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र( Budget session of Himachal vidhansabha) में जोर-शोर से गूंजा और विपक्ष ने इन तीनों मुद्दों पर सरकार पर जोरदार हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर(Leader of Opposition Jairam Thakur) ने सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही प्वाइंट ऑफ आर्डर (Point of Order) के माध्यम से प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति का मुद्दा उठाया और कहा कि राजधानी शिमला के माल रोड पर बीती रात दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि माल रोड पर पुलिस रिपोर्टिंग के सामने मनीष की निर्मम हत्या हो गई और पुलिस सोती रह गई। यही नहीं, मनीष का हत्यारा प्रदेश से बाहर भी चला गया और पुलिस सिर्फ लकीर पीटती रह गई।
कानून व्यवस्था की दृष्टि से बहुत गंभीर मामला
जयराम ठाकुर ने कहा कि माल रोड पर हुआ हत्याकांड कानून व्यवस्था(Law and order) की दृष्टि से बहुत गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि सरकार विधायकों की तो लोकेशन ट्रैक करती है, लेकिन माल रोड पर हत्याकांड का आरोपी प्रदेश से बाहर चला जाता है और पुलिस उसका सुराग भी लगा पाती। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा (Dharamshala MLA Sudhir Sharma) को जान से मारने की धमकी और बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर दिन दिहाड़े हुए कातिलाना हमले का मामला भी उठाया और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है।
सुधीर शर्मा ने केंद्रीय विवि के मामले पर भी बात रखी
विधायक सुधीर शर्मा ने उन्हें धमकी देने का मामला उठाते हुए कहा कि इस मामले को उन्होंने सीएम और डीजीपी से उठाया और विस्तृत चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर कदम उठा रही है। उन्होंने धर्मशाला में केंद्रीय विवि (Central University)के मामले पर भी बात रखी और कहा कि इस पर सरकार क्या कदम उठा रही है, सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करे। क्योंकि उनके हलके की जनता इस मामले पर सरकार का स्पष्टीकरण चाह रही है।
चौपाल के लोग इस घटना से भारी आक्रोषित
चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि उनके हलके के युवक मनीष को तेजधार हथियार से मारा गया है और जिसने मारा, वह दूसरे राज्य का था और वह माल रोड पर वारदात को अंजाम देने के बाद भाग गया और पुलिस ( Police) सोती रही। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद आरोपी युवक पहले कसुंपटी और फिर बस अड्डे गया और फिर वहां से चंडीगढ़( Chandigarh) भी पहुंच गया, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। वर्मा ने कहा कि चौपाल के लोग इस घटना से भारी आक्रोषित हैं और तब तक मनीष के शव को घर ले जाने को तैयार नहीं है जब तक आरोपी को पकड़ नहीं लिया जाता।
यह भी पढ़े:Rajya Sabha Election: कांग्रेस के रास कैंडिडेट सिंघवी ही सुक्खू सरकार का कोर्ट में कर रहे विरोध
सरकार हर घटना पर रखे हुए नजर
संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार हर घटना पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि शिमला के माल रोड पर हुआ हत्याकांड बहुत गंभीर घटना है और सरकार इस घटना पर जल्द ही अपना पक्ष रखेगी। उन्होंने कहा कि विधायक सुधीर शर्मा खुद सदन में हैं और ऐसे में बीजेपी उनका प्रवक्ता न बने। उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर जवाब देने को तैयार है। उन्होंने विपक्ष को राज्य में कानून व्यवस्था का मुद्दा कटौती प्रस्तावों के माध्यम से उठाने का भी सुझाव दिया। इसी मुद्दे पर विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि पुलिस की इस घटना के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है और आरोपी को आज ही पकड़ लिए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आरोपी की मोबाइल लोकेशन पता लग गई है और पुलिस अपने काम में लगी है।