-
Advertisement
छात्रवृत्ति घोटाले में जांच पूरी, CBI ने 105 लोगों 20 संस्थानों के खिलाफ दायर की चार्जशीट
Himchal Scholarship Scam: शिमला। हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाला (Scholarship Scam) मामले में सीबीआई ने जांच पूरी कर ली है। सीबीआई ( CBI)ने 20 संस्थानों और 105 व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट (charge sheet )दायर की है , जिनमें उक्त संस्थानों के मालिक, उच्च शिक्षा निदेशालय, शिमला के कर्मी, बैंक अधिकारी और अन्य निजी व्यक्ति शामिल हैं। जांच के दौरान, 19 व्यक्तियों यानी उच्च शिक्षा निदेशालय, शिमला के कर्मचारियों, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, शैक्षणिक संस्थानों के निदेशकों/कर्मचारियों और बैंक अधिकारियों को गिरफ्तार ( Arrest)किया गया।
वर्ष 2019 में मामला दर्ज किया था
सीबीआई ने तत्कालीन सरकार के अनुरोध पर वर्ष 2019 में मामला दर्ज किया गया था। सरकार ने प्रदेश में निजी शैक्षणिक संस्थानों (Private Educational institutions)के खिलाफ छात्रवृत्ति में फर्जीवाड़े (Fraud) की शिकायत की थी। वर्ष 2013 से 2017 के दौरान करीब 181 करोड़ का हेरफेर हुआ था जो जांच में बाद में और बड़ी राशि के तौर पर तब्दील हुआ। खास तौर पर एससी एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति में धांधली हुई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ( Highcourt) ने भी मामले की जांच की निगरानी की और समय-समय पर स्थिति रिपोर्ट दायर की गई। सीबीआई की प्राथमिकी के बाद ईडी भी इस मामले में जांच कर रही है। गत वर्ष सितंबर महीने के पहले हफ्ते में ईडी ने मंडी जिले के बल्ह में एक निजी संस्थान पर रेड मारी थी और छापों के दौरान बैंक खातों में 2.55 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी जब्त की गई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।