-
Advertisement
लीज पर Car लेना चाहते हैं,कम क्रेडिट स्कोर होने पर भी मिलेगी-ये रहे ट्रिक्स
Car Loan: नेशनल डेस्क। देश में किराए पर कार (Car on Lease) लेने का चलन काफी बढ़ गया है, कई लोग कार खरीदने के बजाय इसे किराए पर लेना पसंद कर रहे हैं। लीज पर कार लेने के लिए क्रेडिट स्कोर (Credit Score) अच्छा होना आवश्यक है। लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं भी है तब भी आप लीज पर कार ले सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे मुमकिन है, तो आज हम आपको कुछ ट्रिक्स (Tricks) बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल कर आप लीज पर कार ले सकते हैं।
लीज पर कार लेने वाले ग्राहकों का कंपनी द्वारा पहले क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है। अगर स्कोर अच्छा ना हो तो आपके एप्लीकेशन को रिजेक्ट भी किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी कम क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्ति से उच्च ब्याज दर के साथ ही ज्यादा सिक्योरिटी डिपॉजिट करवा सकती है। हालांकि कुछ कार लीज पर देने वाली कंपनियां नियमों में नरमी भी बरतती है और कम क्रेडिट स्कोर (Low Credit Score) वाले ग्राहक को भी लीज पर कार दे देती हैं। लेकिन इसके लिए ग्राहक को ज्यादा डॉक्यूमेंट जमा करवाने पड़ते हैं साथ ही उन्हें कंपनी को भरोसा दिलाना पड़ता है कि वह पेमेंट सही समय पर करेंगे।
ये रहे ट्रिक्स…….
*एक गारंटर की हेल्प लें जो आपके मौजूदा लोन को जल्दी से चुकाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई क्रेडिट इंक्वायरी करने से बचें।
*कम क्रेडिट स्कोर होने पर ऐसे डीलर्स की तलाश करें जो कम क्रेडिट स्कोर पर भी आपको लीज पर कार दे दें। खोजने पर आसानी से आपको ऐसे डीलर्स मिल जाएंगे।
*इसके अलावा आप अलग-अलग ऑप्शन ट्राई कर सकते हैं, कम क्रेडिट स्कोर में यह करना बेस्ट और जरूरी है।
*अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने की कोशिश करें। इससे आपको कार लीज की एक अच्छी डील मिल सकती है।