-
Advertisement
योल कैंट में आधी रात को एक साथ चार कारें जलकर राख-देखें Video
Fire Incident at Yol Cantt : योल। धर्मशाला से सटे योल कैंट (Yol Cantt) स्थित नर्सिंग कॉलेज के नजदीक रात करीब दो बजे चार कारें जलकर राख (Burnt to Ashes) हो गई। आग से आसपास के घरों में अफरा-तफरी मच गई । करीब सवा तीन बजे धर्मशाला से आई (Fire Brigade) फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक चारों कारें (Four Cars) पूरी तरह जल चुकी थी।
एक कार में ड्राइवर सोया था
एक वैन व एक टैक्सी योल के ही आशीष चन्देल की तथा एक कार योल के ही विजय कुमार तथा चौथी कार चंडीगढ़ की टैक्सी थी जिसमें ड्राइवर सोया हुआ था। ये सभी जलकर राख हो चुकी है। जिस टैक्सी में ड्राइवर सोया हुआ था, जब उसे जब पता लगा कि उसकी कार में आग लग गई है तो वह कार से बाहर आ गया। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले उस कार में लगी जिसमें ड्राइवर सोया हुआ था। योल पुलिस (Yol Police) चौकी द्वारा घटना की जांच कर ड्राइवर को पूछताछ के लिए चौकी ले जाया गया है।
-अनिल धवन
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group