-
Advertisement
Himachal Assembly By Election: सुजानपुर में कांग्रेस के कैप्टन रंजीत राणा ने बीजेपी के राजेंद्र राणा को हराया
Himachal By Election Latest Trends: शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना (Vote Counting) चल रही है। छह विधानसभा सीटों पर डाले गए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हुई। अभी तक मिला जुला रुझान देखने को मिल रहा है। एक सीट पर कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई है। सुजानपुर से बीजेपी के राजेंद्र राणा को हार का सामना करना पड़ा है जबकि यहां से कांग्रेस के रंजीत राणा ने 2,195 वोटों से जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा को 28,305 मत प्राप्त हुए जबकि बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा को 26,110 मत मिले। अब तीन सीटों पर कांग्रेस, दो सीटों पर बीजेपी आगे हैं।
ताजा रुझानों के अनुसार, गगरेट से राकेश कालिया व कुटलैहड़ से विवेक शर्मा और लाहुल स्पीति से अनुराधा राणा आगे चल रहा हैं। धर्मशाला से बीजेपी के सुधीर शर्मा, बड़सर से बीजेपी के इंद्रदत लखनपाल आगे हैं।