-
Advertisement
पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने बागेश्वर धाम पहुंचे संजय दत्त, देखें पर्चे में क्या निकला
Bollywood Actor in Bageshwar Dham : नेशनल डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) हाल ही में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Saint Pandit Dhirendra Shastri) से मुलाकात की। संजय दत्त की इस यात्रा ने न केवल उनके प्रशंसकों के बीच उत्सुकता पैदा की, बल्कि सोशल मीडिया (Social Media) पर भी चर्चा का विषय बन गया। वहीं हर कोई यह भी जानने के लिए इच्छुक दिखा कि आखिर एक्टर के पर्चे में बाबा ने क्या पढ़ा। हालांकि, इससे संबंधित अभी कोई जानकारी नहीं सामने आई है।
बागेश्वर धाम पहुंचकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिले अभिनेता संजय दत्त #bageshwardham #bageshwardhamsarkar #Dhirendrashashtri #Actor #sanjaydutt #VIDEO pic.twitter.com/T9BIxontRj
— Pradeep Sharma (प्रदीप शर्मा) (@PradeepSharma_9) June 15, 2024
खूब वायरल हो रहे हैं एक्टर के वीडियो
एक्टर, संजय दत्त (Sanjay Dutt) का बागेश्वर धाम आना एक धार्मिक यात्रा का हिस्सा बताया जा रहा है। उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लिया और धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया। संजय दत्त ने इस दौरान मंदिर में पूजा-अर्चना की और धाम के आध्यात्मिक वातावरण (Spiritual Environment) का अनुभव लिया। संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर इस यात्रा की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए, जिसमें वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ दिखाई दे रहे हैं।
मैं बार-बार बागेश्वर धाम आऊंगा
इन पोस्ट्स के माध्यम से उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए लिखा- बागेश्वर धाम की पवित्रता और पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी के आशीर्वाद ने मेरे जीवन को नई ऊर्जा दी है। इसके साथ ही एक्टर (Actor) ने आगे कहा कि महाराज जी से मिलकर ऐसा लगा कि जैसे मैं इन्हें वर्षों से जानता हूं। उनके साथ जो वक्त बिताया, वह मेरे जीवन का सबसे अच्छे वक्त में से एक है और मैं बार-बार बागेश्वर धाम आऊंगा। गौर हो, बागेश्वर धाम, अपने चमत्कारी मंदिर और आध्यात्मिक कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध है, अक्सर देशभर से श्रद्धालु यहां दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री, अपनी आध्यात्मिक शक्तियों और चमत्कारी कथाओं के लिए जाने जाते हैं। संजय दत्त (Sanjay Dutt) की इस यात्रा ने उनके प्रशंसकों और धर्म-प्रेमियों के बीच एक सकारात्मक संदेश पहुंचाया है।