-
Advertisement
पायल या कृतिका कौन है अरमान की असली पत्नी, यूट्यूबर ने घर से निकलते ही बताई सच्चाई
Bigg Boss OTT 3 : पायल मलिक हाल ही में बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT Season 3) से बाहर हो गई हैं। उन्होंने बाहर जाते ही पब्लिक को सच बता दिया है कि दोनों में से अरमान मलिक (Arman Mallik) की असली पत्नी कौन हैं। आपको बता दें, इस अनोखी तिगड़ी जोड़ी को शुरू से ही बहुविवाह के समर्थन करने के चलते आलोचनाओं (Criticisms) का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्होंने कभी एक से ज्यादा विवाह जैसी बात का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों में से सिर्फ एक ही अरमान की असली पत्नी हैं।
Armaan aur Vishal ke beech ho rahi hain back-to-back fights. #BiggBossOTT3 pic.twitter.com/BvQySPbcFb
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 2, 2024
कभी नहीं किया बहुविवाह का समर्थन
पायल ने कहा, “हमारे फैंस को पता होगा कि हमने कभी भी बहुविवाह का समर्थन करने की बात नहीं की है। चाहे वो हमारे व्लॉग्स (Vlogs) में हो या इंटरव्यू में, हमने कभी भी इसे प्रमोट नहीं किया। अरमान ने जो भी गलती की, मुझे नहीं लगता कि भारत में किसी भी पुरुष को ऐसा करना चाहिए। हम इसे बनाए रखने में कामयाब रहे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई और ऐसा कर सकता है। मुझे लगता है कि एक महिला के लिए इससे बड़ा दर्द और कुछ नहीं हो सकता कि उसका पति (Husband) किसी दूसरी महिला को अपने घर ले आए। मुझे नहीं लगता कि कोई और इसे सहन कर सकता है।’
Bigg Boss ke ghar mein hua puppet show task. Dikhe contestants ke atrangi avatar 🎭
Watch #BiggBossOTT3 streaming exclusively on #JioCinema, tonight at 9pm.#BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/gsU2MWGG3T
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 2, 2024
एक साल तक अरमान से दूर रही थी पायल
उन्होंने कहा- मैं अरमान जी के बिना नहीं रह सकती और न ही कृतिका (Kritika)। दूसरी ओर, वह हम में से किसी को भी नहीं छोड़ सकते। जब उसने फिर से शादी की, तो मैं दुखी थी और उससे अलग हो गई। मैं अपने बेटे के साथ एक साल से अधिक समय तक दूर रही और कई कठिनाइयों (Problems) का सामना किया। तब मैं वापस आई और हमने अपने मुद्दों को सुलझाने का फैसला किया। आज, शुक्र है, हम एक परिवार के रूप में शांति से रह रहे हैं, और मुझे नहीं लगता कि कोई भी चीज हमें कभी अलग कर सकती है।
कृतिका असली पत्नी नहीं
पायल मलिक ने कहा, कानूनी तौर (Leagal Wife)पर सिर्फ मैं अरमान की पत्नी हूं। कृतिका और अरमान जी की शादी कानूनी नहीं है। हालांकि, मुझे जो पता है, उसके अनुसार अगर पहली पत्नी को अपने पति के दोबारा शादी करने से कोई समस्या नहीं है, तो यह कोई समस्या नहीं है।’