-
Advertisement
आधी रात होटल में चल रहा था जश्न, पुलिस के पहुंचते ही भागे बीजेपी नेता
Raid In Hotel : हमीरपुर पुलिस ने बीजेपी नेता (BJP Leader) सहित 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बीजेपी लीडर और पूर्व मंत्री के बेटे यहां होटल में जश्न मना रहे थे। हालांकि, पुलिस के होटल (Hotel) में रेड डालते ही ये भीड़ का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने देर रात 12 बजे इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची थी पुलिस
मामला सदर थाना हमीरपुर (Case Sadar Police Station Hamirpur) के तहत मटनसिद्ध का है जहां, पुलिस की टीम गुप्त सूचना के आधार पर यहां पहुंची थी। पुलिस के पहुंचते ही वहां से लोगों ने भागना शुरू कर दिया। अचानक सभी लाइट्स (Lights) भी बंद दी गई हालांकि, उतनी देर में पुलिस ने बीजेपी के नेताओं को पहचान लिया था। लेकिन, भीड़ का फायदा उठा कर नेता भागने में फरार हुए। वहीं, अन्य 27 लोगों को पुलिस मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) लेकर आई जहां उनका मेडिकल (Medical) करवाया जा रहा है। वहीं, बीजेपी नेताओं सहित अन्य के खिलाफ हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट की धारा 46 के तहत कार्रवाई की जा रही है। बता दें, निजी होटल के मालिक के पास बार का लाइसेंस (License) नहीं है। ऐसे में होटल के मालिक के खिलाफ हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट (Himachal Pradesh Excise Act) की धारा 39 के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर (SP Hamirpur) भगत सिंह ने मामले की पुष्टि की है।