-
Advertisement
ओवरटेकिंग के चक्कर में स्किड हुई बाइक, युवक की गई जान
Accident in Nagrota : ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) द्वारा समय समय पर लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है लेकिन लोग इन नियमों का उल्लंघन करने में देर नहीं लगाते। जिसके बाद हादसे (Accident) का शिकार हो जाते हैं कुछ ऐसे ही मामले में नगरोटा बगवां में एक शख्स को एक वाहन को ओवरटेक (Overtake) करना महंगा पड़ गया और हादसे में इस युवक की मौत हो गई।
ओवरटेक कर रहा था तभी आ गई कार
हादसा, पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग (Pathankot-Mandi National Highway) पर नगरोटा बगवां में पुराना बस अड्डा के समीप हुआ। मृतक की पहचान संजीव कुमार , उम्र 42 वर्ष, पुत्र तिलक राज निवासी मोरला सिद्धपुर सरकारी तहसील पालमपुर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि संजीव कुमार आज सुबह अपनी बाइक पर पालमपुर से कांगड़ा (Palmpur To Kangra) की तरफ जा रहा था कि पुराना बस अड्डा नगरोटा बगवां से थोड़ा आगे जाकर वह एक कैंटर को ओवरटेक करने लगा ऐसे में एक कार सामने से आ गई जिससे उसका बाइक पर से नियंत्रण खो बैठा और बाइक स्किड हो गई। इस घटना में बाइक चालक गंभीर घायल हो गया जिसके बाद उसे टांडा (Tanada Hospital) ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। एएसआई नगरोटा बगवां नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। आगामी जांच जारी है।
-रविंद्र