-
Advertisement
प्रदेश भर में 28 जुलाई को तीन केंद्रों पर होगी जेल वार्डर के लिए लिखित परीक्षा
Jail Warder Written Exam : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 28 जुलाई को हने वाले जेल वार्डर की लिखित परीक्षा (Jail Warder Written Exam) तीन केंद्रों में आयोजित की जाएगी। कामगार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग (Department of Labor and Correctional Services) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। बता दें, यह परीक्षा 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। वहीं, परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का सुबह 10 बजे पहुंचना जरूरी है।
दोपहर 12 बजे से शुरू होगी परीक्षा
कामगार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग (Department of Labor and Correctional Services) के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुरूष एवं महिला वार्डर के पदों की भर्ती के लिए 28 जुलाई, 2024 को तीन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर के 421 अभ्यर्थियों के लिए राजकीय महाविद्यालय, संजौली (Shimla), जिला मंडी, कुल्लू, बिलासपुर व हमीरपुर के 1050 अभ्यर्थियों के लिए वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी, जिला मंडी और जिला कांगड़ा, चंबा व ऊना के 1149 अभ्यर्थियों के लिए राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला (Government College Dharamshala) जिला कांगड़ा में परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। दोपहर 12 बजे परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में लिखित परीक्षा आरम्भ होने से दो घंटे पूर्व प्रातः 10 बजे पहुंचना होगा।
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उन्होंने बताया कि सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र (Admit Card) कारागार की वेबसाइट admis.hp.nic.in/hpprisons से एवं अपने पंजीकृत ई-मेल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करना सभी अभ्यर्थियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। परीक्षा हॉल में पेन, कार्डबोर्ड, एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के अतिरिक्त कोई भी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (Electronic Equipment), मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वॉचिज़, वायरलेस डिवाइसिज, ब्लूटुथ डिवाइसिज, इयरफोन, इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स तथा बैग इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र में अपना वाहन साथ लाने की अनुमति नहीं होगी। अधिक जानकारी के लिए 0177-2628852 पर संपर्क किया जा सकता है।