-
Advertisement
Video : बरसात ने डराया हिमाचल, रामपुर के समेज में बादल फटने से भारी तबाही, छह परिवार लापता
Cloud Burst In Rampur : शिमला। हिमाचल आज का दिन कभी नहीं भुला सकता। सुबह जब नींद खुली तो हर जगह से सिर्फ बारिश की तबाही दिखी। कई लोगों के मरने की खबरें मिलीं। कईयों ने अपनों को खोया तो कई लोगों ने खोए आशियाने। प्रदेश भर से आपदा की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है।
शिमला जिला के रामपुर (Rampur of Shimla) के झाकड़ी के तहत समेज खड्ड में बादल फटने के बाद तबाही का मंजर दिखा। यहां हाइड्रो प्रोजेक्ट (Hydro Project) के नजदीक बादल फटने से छह परिवारों के 32 लोग बह गए हैं। वहीं, कई आगामी दिनों में बारिश के लिए मौसम विभाग (Weather Forecast) द्वारा जारी किए गए अलर्ट को देखते हुए कई स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है।
प्रशासन मौके पर मौजूद
उधर, नुकसान का पता चलते ही जिला प्रशासन की तरफ से डीसी शिमला (DC Shimla) मौके पर पहुंच गए हैं। जबकि, रामपुर के खनेरी अस्पताल से चिकित्सकों (Doctors) की टीम मौके के लिए निकल गई है। कई जगह सड़कें बंद होने के चलते टीम को भी पैदल ही प्रभावित जगहों पर पहुंचना पड़ा। आईटीबीपी (ITBP), स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी भी रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है। शिमला जिला के समेज में एसेंट हाइड्रो 6 मेगावाट प्रोजेक्ट के बहने की भी सूचना है। बता दें, 15/20 क्षेत्र के गांनवी गांव में रात करीब 11 बजे बादल फटा। यहां कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन दो से तीन घर, खेत, बागीचे, स्कूल के भवन व अन्य नुकसान होने की जानकारी है। बादल फटने की घटनाओं के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सचिवालय में एक आपातकालीन (Emergency) बैठक बुलाई है।
हिमाचल में स्कूल बंद
हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात तीन जगह बादल फटे (Cloud Burst) हैं। यहां आगे भी तेज बारिश का अनुमान है। खतरे को देखते हुए राज्य सरकार (Sukhu Government) ने यहां के स्कूलों को 2 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। इसके तहत सभी शिक्षण संस्थान 2 अगस्त तक बंद रहेंगे।
संजू