-
Advertisement
“रामायण” के लिए क्यों चुना गया रणबीर कपूर को, कास्टिंग डायरेक्टर ने खोला सीक्रेट
Ranbir Kapoor in Ramayana: रणबीर कपूर आने वाली फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana)को लेकर सुर्खियों में हैं। नीतेश तिवारी (Nitesh Tiwari) के निर्देशन में बन रही ‘रामायण’ में प्रभु ‘श्रीराम’ के अवतार में दिखाई देंगे। फिल्म में साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस साई पल्लवी (Actress Sai Pallavi) माता सीता के किरदार मं नजर आने वाली हैं। हालांकि, ‘एनिमल’ की रिलीज के बाद जब रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) को लिया गया तो काफी सवाल उठे थे लेकिन, तमाम आलोचनाओं के बाद भी नीतेश तिवारी ने रणबीर कपूर को ही रामायण में प्रभु श्रीराम के किरदार के लिए चुना। इस पर अब फिल्म में रणबीर कपूर को कास्ट किए जाने पर फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा(Casting director Mukesh Chhabra) ने बड़ा खुलासा किया है।
उसके चेहरे पर काल्मनेस (शांति) है
एक पॉडकास्ट में बात करते हुए मुकेश छाबड़ा ने इस बात का खुलासा किया-उसके चेहरे पर काल्मनेस (शांति) है, वो तो चाहिए थी ना… नीतेश ने बहुत पहले ही सोच लिया था इस रोल के लिए उनको। ये बहुत सही फैसला है। वो ओपको मालूम चलेगा फिल्म आने के बाद। इस तरह के प्रोजेक्ट्स(Projects) में कास्टिंग के लिए बहुत ईमानदारी की जरूरत होती है। इसलिए इसे थोड़ा अलग तरीके से किया जाता है। मुकेश छाबड़ा का मानना है कि माइथोलॉजिकल फिल्मों के लिए कास्टिंग ऑथेंटिसिटी(Casting Authenticity) और सम्मान के साथ होती है। इस दौरान उन्होंने इस तरफ भी इशारा किया कि ‘रामायण’ का सीक्वल भी आ सकता है। उन्होंने कहा- ‘सीक्वल के लिए कास्टिंग अभी प्रोसेस में है।’
नेशनल डेस्क
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group