-
Advertisement
तीन साल से सेक्स क्या किस तक नहीं किया, उर्फी ने वजह बताई तो हर कोई हुआ हैरान, देखें वीडियो
Urfi Javed Statement over Physical Relationship : अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाने वाली सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद (Social Media Star Urfi Javed) एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। इस बार उर्फी ने अपनी निजी जिंदगी (Private Life) को लेकर बात की है। दरअसल, उर्फी ने होने शो ‘फॉलो कार्लो यार’ में अपनी सहेलियों से बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह उनके सवालों का जवाब देती हुई नजर आ रही हैं। उर्फी ने इस दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि उसने तीन साल से सेक्स नहीं किया है और इसके पीछे जो वजह उर्फी ने बताई है वह हर किसी को हैरान कर रही है।
हाल ही में शो के एक क्लिप में उर्फी ने अपनी सहेलियों के सामने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। इस वीडियो में उर्फी की सहेलियां उनसे पूछती हैं कि वह हमेशा यात्रा (Travels) करती रहती हैं और नए लोगों से मिलती हैं, तो क्या वह किसी के साथ शारीरिक संबंध (Physical Relationship) में नहीं हुई हैं। इस पर उर्फी का जवाब सबको हैरान कर देता है। उर्फी ने बताया, “मैंने तीन साल से शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं। मैंने तीन साल में किसी पुरुष को किस नहीं किया, और न ही किसी से रोमांटिक बातचीत की।”
उर्फी के बयान ने बटोरी खूब सुर्खियां
उर्फी की सहेलियां उनके खुलासे से हैरान रह जाती हैं। उर्फी ने आगे बताया कि उन्होंने तीन साल पहले एक कसम खाई थी कि जब तक उनके पास प्राइवेट जेट (Private Jet) नहीं होगा, तब तक वह किसी के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाएंगी। उर्फी का यह बयान सबको चौंका देता है। उर्फी ने कहा, “मैंने अपनी जिंदगी में हर चीज अकेले ही की है। मुझे लगता है कि अगर मेरा पार्टनर (Partner) होगा तो मैं उसके सामने कमजोर नहीं होना चाहती।” उर्फी के इस बोल्ड बयान (Bold Statement) ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है।