-
Advertisement
एचएएस Oshin Sharma बुरी फंसी,सोशल मीडिया पर हमेशा रहती हैं एक्टिव
HAS Officer Oshin Sharma : मंडी। अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखने वाली ओशिन शर्मा (HAS Officer Oshin Sharma) को काम में देरी और सही ढंग से कर्तव्य का निर्वहन नहीं करने पर एसडीएम धर्मपुर ने नोटिस भेजकर प्रशासनिक और जनहित से जुड़े काम में देरी की वजह पूछी है। ओशिन शर्मा मंडी के संधोल में तहसीलदार (Tehsildar in Sandhol) के पद पर कार्यरत हैं।
एसडीएम धर्मपुर ने भेजा नोटिस
ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। एचएएस बनने के बाद से ही वह महिलाओं को भी उनके अधिकारों के प्रति जागरूक और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ बोलती रही हैं। डीसी मंडी अपूर्व देवगन (DC Mandi Apoorva Devgan) ने जब उनके काम की समीक्षा की तो पता चला कि कई प्रशासनिक कार्य समय पर नहीं किए जा रहे। इससे आम जनता भी परेशान है। डीसी के आदेशों पर एसडीएम धर्मपुर (SDM Dharampur) ने यह कार्रवाई की है।