-
Advertisement
सचिवालय के बाहर बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन, अंदर चल रही कैबिनेट की बैठक
Unemployed Youth Demonstration: हिमाचल में बेरोजगारों ( Unemployed Youth) का गुस्सा फूटा है और आज वे सड़क पर उतर आए हैं। राजधानी शिमला में बेरोजगार युवा सचिवालय के बाहर (Outside the Secretariat) नौकरी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं अंदर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग (Cabinet Meeting) चल रही है। आज प्रदेशभर से बेरोजगार युवा शिमला पहुंचे और नई नौकरी निकालने, पुरानी परीक्षाओं के लटके रिजल्ट घोषित करने, आउटसोर्स भर्ती बंद करने, रिटायर अधिकारियों व कर्मचारियों को दोबारा नौकरी देने को लेकर विरोध कर रहे हैं।
प्रियंका गांधी से एक लाख नौकरी का वादा निभाने की मांग
हाथों में नारे लिखी हुई तख्ती लेकर बेरोजगार युवा ( Unemployed Youth) प्रदर्शन के दौरान प्रियंका गांधी द्वारा विधानसभा चुनाव( Vidhansabha Elections) में उनसे किया गया एक लाख नौकरी का वादा निभाने की मांग कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हिमाचल में सरकार बनने पर 5 साल में 5 लाख नौकरी( Jobs)देने के वादा किया था। सरकार को सत्ता में आए 20 माह बीत हो गए है। मगर अब तक बेरोजगार युवाओं के मुताबिक मुश्किल से 1400 पद कमीशन के माध्यम नौकरी दी जा सकी है।
टायर्ड और रिटायर्ड कर्मचारियों की हो रही नियुक्ति
बेरोजगार युवाओं का कहना है वर्तमान सरकार के 2 साल के कार्यकाल में 10 हजार से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों (Outsourced Employees) को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सरकार टायर्ड और रिटायर्ड कर्मचारियों (Tired and retired employees) को फिर से नियुक्त कर रही है, जबकि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने आउटसोर्स माध्यम से भर्तियां बंद करने का वादा किया था। बेरोजगार संघ का आरोप है कि वर्तमान सरकार प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है। कैबिनेट से 6500 पद सृजित किए गए हैं लेकिन उनको भरने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। हमीरपुर अधीनस्थ चयन बोर्ड को भंग कर दिया गया लेकिन उसके स्थान पर बनाए गए चयन आयोग ( HPRCA) से अब तक भर्ती प्रक्रियाएं शुरू नहीं हुई है।
संजू चौधरी