-
Advertisement
सैन्य सम्मान के साथ दी शहीद कमांडैंट राकेश कुमार अंतिम विदाई, गुजरात में पाई शहादत
Martyr Commandant Rakesh Kumar: बैजनाथ उपमंडल के संसाई गांव से ताल्लुक रखने वाले कोस्टगार्ड कमांडेंट राकेश कुमार राणा (Coast Guard Commandant Rakesh Kumar Rana) का शनिवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गत 2 सितंबर को गुजरात के पोरबंदर (Porbandar in Gujarat)में समंदर के पास मोटर टैंकर हरी लीला के एक क्रू मैंबर के जख्मी होने पर भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard)को मदद के लिए इमरजेंसी कॉल आई। इस दौरान कमांडेंट राकेश राणा के नेतृत्व में कोस्टगार्ड ने टीम को एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर एएलएच 835 स्क्वाड्रन के साथ राहत कार्य के लिए भेजा। हालांकि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) करनी पड़ी, जिससे वह समंदर में गिर गया। इस दुर्घटना में राकेश राणा सहित कोस्टगार्ड के 2 अन्य अधिकारी शहीद हो गए थे। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने कमांडेंट राकेश कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
कमांडेंट राकेश राणा (Commandant Rakesh Rana) अपने पीछे पत्नी सोनिया और 8 साल की बेटी अमायरा को छोड़ गए हैं। राकेश ने 2006 में भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) में कमीशन प्राप्त किया था और अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें महज 39 वर्ष की आयु में कमांडेंट रैंक पर पदोन्नत किया गया था। उनके अद्वितीय साहस और वीरता के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले।