-
Advertisement
नशा तस्करों के खिलाफ रैहन पुलिस का एक्शन, जंगल में गाड़ी छोड़कर भागे
Police caught illegal liquor: फतेहपुर। जिला कांगड़ा के पुलिस जिला नूरपुर के तहत पड़ते थाना रैहन की पुलिस ने आज को दो अलग अलग मामलों में भारी मात्रा में देसी शराब पकड़ी है। सुबह चार बजे न्यू गांव गोलबां के जंगल से पुलिस ने लावारिस ट्रक से 79 पेटी और दूसरे मामले में फतेहपुर विधानसभा की उपतहसील राजा का तलाब के साथ लगते गांव बरोह में 11 पेटी देसी व एक पेटी अंग्रेजी शराब की पकड़ी। पुलिस पिछले कुछ समय से एक देसी ब्रांड की शराब पकड़ रही है मगर सवाल यह है कि यह शराब आखिर बन कहां रही है। कहीं इसके पीछे कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं।
गाड़ी से 79 देसी शराब की पेटियां बरामद
पुलिस थाना रैहन के प्रभारी सुनील ने बताया कि ओवरलोडिंग को लेकर मुहिम चली हुई है, जिसको लेकर उनकी टीम ने रैहन व राजा तलाब के बीच सकरी में नाका लगाया हुआ था। इसी बीच उन्हें अवैध शराब सप्लाई होने की सूचना मिली थी, नाके के चलते अवैध शराब का कारबोर करने वाले पनी शराब से भरी गाड़ी को न्यू गोलबां के सुनसान जंगल मे छोड़ कर भाग गये। जब पुलिस को इस गाड़ी का पता चला तो उन्होंने गाड़ी को कब्जे में ले लिया। जिसमें 79 देसी शराब की पेटियां बरामद हुई है। गाड़ी से कुछ कागजात भी मिले है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है ।
एक घर से मिली देसी व अंग्रेजी शराब
इसके अलावा बरोह (राजा के तालाब) में जीत राम पुत्र भोला राम निवासी बरोह, तहसील फतेहपुर के रिहायशी मकान में छापामारी करके 11पेटी (132 बोतल, 99,000 मि0ली0) देसी शराब व 1 पेटी (12 बोतल, 9,000 मि0ली0) अंग्रेजी शराब बरामद बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है । एसपी नूरपुर अशोक रत्न का कहना है कि भविष्य मे भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा ।
रविन्द्र चौधरी