-
Advertisement
Accident in Himachal: चिड़गांव में बड़ा हादसा,खाई में गिरी कार,दो की गई जा#न
Accident in Chirgaon Of Shimla : शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रोहडू में बड़ा सड़क (Accident) हादसा हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौ#त हो गई है।बताया जा रहा है कि एक अल्टो कार रोहड़ू के चिड़गांव (Chirgaon Of Rohru) क्षेत्र के थलातर में सड़क हादसे का शिकार हुई है। हादसे का कारण कार का तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है। तेज रफ्तार होने से चालक कार (Car) पर नियंत्रण नहीं रखा पाया और बेकाबू हुई गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। कार में सवार दोनों की मौत (Two Died) हो गई।
मृतकों के परिजन बेसुध
दुर्घटनाग्रस्त कार गहरी खाई में लुढ़क गई, जिससे कार सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस (Police) मामले की छानबीन कर रही है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम (Post-Mortem) के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। मृतकों के परिजन हादसे की सूचना पाकर बेसुध हैं।
-राहुल कुमार