-
Advertisement
रोहड़ू में सावर्जनिक स्थल पर बलि देने का मामला, पुलिस ने दर्ज की एफआईआऱ
Public Animal Sacrifice in Rohru: शिमला जिला के रोहड़ू में सार्वजनिक स्थल पर बलि (Animal Sacrifice in Public) देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ( Police) ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में आरोप लगाया है कि रोहड़ू बाजार में नए बस स्टैंड में शिखड़ी पुल के पास सार्वजनिक स्थान पर बकरे की बलि दी गई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना रोहड़ू में गुरूवार को सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र पाप्टा ने शिकायत दर्ज करवाई कि रोहड़ू बाज़ार (Rohru Bazar) में बने नए बस अड्डे के समीप शिखड़ी पुल के समीप सार्वजनिक स्थान पर बकरे की बलि दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने मांग की है कि इसमें शामिल लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं।
हालांकि इस संबंध में एक वीडियो वायरल (Video viral)हुआ है, जिसमें एक देवता की उपस्थिति में अनुष्ठान किया जा रहा है, जिसमें पुल पर वाहन रुक गए हैं और दर्शक बलि को देख रहे हैं। उधर एसएचओ कमल ने बताया कि पुलिस( Police) ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो पहले का है और काफी दूर से बनाया गया है। जिसमें लोगों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस को कल शिकायत मिली है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संजू चौधरी