-
Advertisement
सोलन के कुमारहट्टी में कोयले की गैस लगने से तीन युवकों की मौ#त
3 Youth Died in solan: सोलन जिले के तहत कुमारहट्टी में 3 युवकों की मौत (3 Youth Died in solan)का मामला सामने आया। ये युवक ग्राम पंचायत अनहेच के गांव रिहूं में किराए के कमरे में रह रहे थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कमरे के अंदर रखी कोयले की अंगीठी से गैस फैलने के कारण इनकी जान चली गई।
पुलिस के अनुसार 3 प्रवासी कारीगरों की पहचान सुरेश कुमार, अरबाज और सूरज के रूप में हुई है। घटना के समय तीनों युवक अपने कमरे में सो रहे थे, लेकिन सुबह उठने की बजाय उनके कमरे का दरवाजा बंद था। मकान मालिक राजकुमार द्वारा बार-बार दरवाजा खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो इसके बारे में पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को सूचना दी गई। खिड़की की जाली तोड़कर जब दरवाजा खोला गया तो अंदर तीनों युवक मृत अवस्था में पड़े मिले, साथ ही कमरे में जलती हुई अंगीठी भी पाई गई। पुलिस( Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह मान रही है कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस (Carbon Monoxide Gas) के कारण तीनों युवकों की मौत हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी परवाणू भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।
नरेंद्र
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group