-
Advertisement
जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर गनोड़ में पिकअप व स्कूटी मे जोरदार टक्कर , युवक की मौ#त
Accident in kangra: फतेहपुर: पुलिस जिला नूरपुर ( Nurpur) के अधीन पड़ते पुलिस थाना फतेहपुर के अन्तर्गत जसूर -तलवाड़ा मार्ग (Jasoor-Talwara road) पर पड़ते गनोड़ में आज एक पिकअप व एक स्कूटी की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी चालक की मौत( Death) हो गई।
पुलिस थाना फतेहपुर के प्रभारी पवन गुप्ता ने बताया कि स्कूटी चालक मनदीप सिंह (24) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी बदवाड़ा पंचायत कुटवासी स्कूटी लेकर फतेहपुर की तरफ जा रहा था कि अचानक फतेहपुर के नजदीक गनोड़ (सुनेट) स्थान पर सामने से आ रही एक पिकअप ( एचपी 55ए 5107) के साथ टकरा कर नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों उसे तुरन्त सिविल अस्पताल फतेहपुर (Civil Hospital Fatehpur)पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।थाना प्रभारी पवन गुप्ता ने कहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं पिकअप चालक विक्रम पुत्र सुभाष निवासी छत्र जोगियां के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group