-
Advertisement
बड़ा हादसा: हवा में टकराए दो पैराग्लाइडर , कोयंबटूर के पर्यटक की मौ#त
Two paragliders collide in Kullu: कुल्लू जिला के गड़सा पैराग्लाइडिंग साइट (Gadsa Paragliding Site)पर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर दो पैराग्लाइडरों की आपस में टक्कर हो गई। इस टक्कर में कोयंबटूर के 28 वर्षीय पर्यटक जयेश की मौके पर ही मौत ( Death)हो गई, जबकि पायलट गंभीर रूप से घायल (Pilot seriously injured) है। घटना उस समय हुई जब एक नया पैराग्लाइडर टेक ऑफ के दौरान पहले से हवा में उड़ रहे पैराग्लाइडर (Paraglider)से टकरा गया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए घायल पायलट को बेहतर इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शव( DeadBody) को कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी कुल्लू संजीव शर्मा (ASP Kullu Sanjeev Sharma)के अनुसार, मृतक का शव ढालपुर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पायलट के पास आवश्यक लाइसेंस था और पैराग्लाइडर (Paraglider)भी पर्यटन विभाग में पंजीकृत था। फिर भी, जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग को इस घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं।
तुलसी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group