-
Advertisement

Police वाले के मुंह से निकली ऐसी बात Video हुआ वायरल-पूरा सच जो उगल दिया
Viral Video : सोशल मीडिया पर पुलिस वाले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर मजे लूट रहे हैं। दरअसल पुलिस वाले (Policeman) ने बात ही ऐसी कर डाली की वीडियो धुंआधार तरीके से वायरल हो गया। चूंकि वो कोरा सच जो है,पुलिस वाले के मुंह से निकल गया। फिर क्या अब उस पर जमकर कमेंट बाजी हो रही है।
Baat baat mein sach bol deta hoon😭🤡 pic.twitter.com/fhFkxQKbY4
— Vaibhav Mishra (@adkeys22) March 5, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ने सड़क के बीचो-बीच बैरिकेडिंग लगाई हुई है। तभी एक बाइक सवार वहां आता दिखता है। उसने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस वाले जब उसे रोकने की कोशिश करते है तो वो डिवाइडर को पार करते हुए वहां से निकल जाता है। बाइक सवार जैसे वहां से भागता है, वो काफी खतरनाक दिखता है। यही देखकर पुलिस वाले के मुंह से निकल गया अरे रोक ले, ये मरेगा भाई, ये मरेगा भाई 100-200 के चक्कर में। बस पुलिस वाले ने 100-200 वाली लाइन बोली और वीडियो (Video) जमकर वायरल हो गया।
कुछ ज्यादा ही सच बोल दिया
वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @adkeys22 नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, बात-बात में सच बोल देता हूं। एक यूजर (User)ने कमेंट करते हुए लिखा, कुछ ज्यादा ही सच बोल दिया।
-पंकज शर्मा