-
Advertisement

शिमला में हंगामा: रोती रही युवती और युवक दे रहा था गालियां- देखें क्या कुछ हुआ
Shimla Viral video: राजधानी शिमला के रानी झांसी पार्क में जमकर हंगामा हुआ है। यहां पर एक युवक ने युवती के साथ बदसलूकी की और उसे गालियां भी दी।इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और वहां से गुजर रही महिलाएं डर गईं। इस सारे प्रकरण का वीडियों भी सामने आया है। युवती जब रोने लगी तो मामला पुलिस तक पहुंचा है। मौके पर पहुंच कर पुलिस सभी को थाने ले गई। मामला पैसे के लेन-देन से जुड़ा था। हुड़दंग करने वाले युवक के साथ दो और लड़के भी थे।
पैसे मांगने पर भड़का युवक
पुलिस के अनुसार,युवती ने युवक को ने युवक को 11 हजार रुपये दिए थे । जब उसने लड़के से पैसे वापस मांगे तो युवक पैसे लौटाने को मुकर गया। रानी झांसी पार्क में शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब जब युवती ने दोबारा पैसे मांगने तो युवक उस पर भड़क गया और अश्लील गालियां देने लगा। लड़की को रोते देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद भी रानी झांसी पार्क और मॉल रोड पर 20 से 25 मिनट तक ड्रामा चला। कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले गई। मगर पुलिस ने लेन-देन के इस मामले में लड़की और लड़के के परिजनों को सूचित किया। देर शाम परिजन थाने में पहुंचे। इसके बाद लड़की और लड़का परिजनों के हवाले किए गए।
प्राइवेट बस का कंडक्टर है युवक
पुलिस ने मामला भी दर्ज नहीं किया। बताया जा रहा है कि युवक शिमला में एक प्राइवेट बस का कंडक्टर है। लड़की भी शिमला की ही बताई जा रही है। एसएचओ सदर थाना धर्म सेन नेगी ने बताया कि यह मामला लेन देन का था। युवक भी कुछ मानसिक तौर पर परेशान है। इसलिए उसे परिजन उपचार के लिए आईजीएमसी ले गए हैं।
संजू चौधरी