-
Advertisement

बहू ने Dance फ्लोर पर सास के साथ किया ऐसा काम, हर कोई देख रह गया दंग
Viral Video : इंटरनेट की दुनिया में आप घर बैठे सब देख सकते हैं,नए-नए आईडिया भी भुना सकते हैं। अपनी तरह की इस अलग इंटरनेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक कलाकार है। कोई जुगाड की तरकीब बताता है तो कोई नए आविष्कार कर रास्ता दिखाता है। इस तरह के वीडियो (Video) रोजाना इंटरनेट पर धूम मचाते दिखते हैं। इस मर्तबा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सबको हैरत में डाल दिया है। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स उसे पसंद भी कर रहे हैं तो कमेंट भी कर रहे हैं। चूंकि बहू (Daughter-in-law) ने काम ही कुछ ऐसा किया है,जिसे देख सब दंग रह गए हैं।
हर घर में सास-बहू की लड़ाई तो आम है। लेकिन हम जो दिखाने जा रहे हैं, उससे सास-बहू के इस पेचीदा रिश्ते में बहुत मिठास पैदा हो सकती है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक महिला अपनी मां और सास (Mother-In-Law) को लेकर इतनी सराहनीय बातें बोल रही हैं कि अगर हर शादीशुदा महिलाएं इन बातों पर अमल कर लें तो उनके घर में कभी भी कलेश ही ना हो। वीडियो में डांस फ्लोर पर एक महिला को यह कहते हुए देखा जा रहा है किए मां ने गोद में उठाया, रोते हुए ससुराल गई, तो सास ने गले से लगाया, मां ने जीवन दिया, तो सास ने जीवनसाथी दिया, मां ने चलना-उठना-बैठना सिखाया तो सास ने समाज में उठना-बैठना सिखाया, मां ने घर के काम सिखाए तो सास ने घर चलाना सिखाया, मां ने कोमल कली की तरह पाला तो सास ने विशाल वृक्ष जैसा बनाया, मां सुख में जीना सिखाया, तो सास ने दुख में भी जीना सिखलाया, मां ईश्वर के समान है तो सास गुरु के समान है।
सास को मां का सम्मान जरूर देना
वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके बाद डीजे फ्लोर पर एक गाना बजता है और बहू अपनी सास के साथ (Dancing With Mother-In-Law) डांस करना शुरू कर देती हैं। सास-बहू के इस दमदार रिश्ते पर एक यूजर ने लिखा है, वीडियो में तो बहुत अच्छा लगा दीदी की सास मां के समान है, पर हमेशा सास को मां का सम्मान जरूर देना।
-पंकज शर्मा