-
Advertisement

सड़क पर उतर आए यमराज, Police ने रोका तो Video हो गया जमकर वायरल
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियों ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। ये वीडियो किसी और का नहीं बल्कि यमराज (Yamraj) का है। यमराज खुद सड़क पर जो उजर आए हैं। सच ये है कि वीडियो (Video) में एक आदमी बाइक पर बैठ नजर आ रहा है, लेकिन यह आदमी कोई नॉर्मल कपड़ों में नहीं है उसकी बाइक में भैस का सर लगा हुआ है, खुद वह यमराज जैसी ड्रेस पहने हुए हैं।
Traffic Police ne galat aadmi ko rok liya 😧 pic.twitter.com/oz1BXAnJWi
— Vijay (@veejuparmar) March 8, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि काला कपड़ा सर पर सिंह का मुकुट, बाजूबंद, कमरबंद के साथ पहने हुए है। साथ ही उसके हाथों में गदा भी नजर आ रही है। वीडियो को देखने के बाद वह सच में यमराज जैसा दिख रहा है। इसी शख्स को ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) रोकते हुए दिखाई दे रही है, लेकिन कैप्शन में लिखा है, ट्रैफिक पुलिस ने गलत आदमी को रोक लिया। वीडियो देख इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेन्ट कर रहे हैं। वायरल वीडियो को @veejuparmar नामक यूजर ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लगाया है।
यूजर बोला, धरती पर आए घूमने
वीडियो पर एक यूजर (User) ने कमेंट किया, यमराज धरती पर घूमने आ गए हैं, दूसरे यूजर ने इसे और दिलचस्प बनाते हुए लिखा, पूरा यमराज बनकर घूम रहा है। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, यमराज को ही रोक दिए।
-पंकज शर्मा