-
Advertisement
₹ 500 के नोट के बंद होने को लेकर आ गई बड़ी जानकारी,जानिए एक झटके में सब
Ban of 500 Rupee Notes Information Is False : मोदी सरकार ने दो हजार के नोटों को बंद कर दिया था, इससे पहले सरकार ने 500 के पुराने और 1000 के नोटों को भी बंद किया था। लेकिन क्या अब मोदी सरकार (Modi Govt) फिर से 500 रुपए के नोट बंद करने जा रही है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया (Video On Social Media) पर वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार 500 रुपए के नोटों (Notes) को मार्च 2026 तक बंद कर देगी। इस पूरे मामले की आखिर सच्चाई क्या है,आज हम आपको इस रिपोर्ट में यही कुछ बताएंगे
वीडियो में परोसी जा रही जानकारी गलत
दरअसल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो (Video) पोस्ट किया गया है,जिसमें कहा जा रहा है कि मार्च 2026 तक 500 रुपए के नोटों को बंद करने की तैयारी है। 11 मिनट लंबे वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। असल में जो जानकारी इस वीडियो में परोसी जा रही है वह गलत व भ्रामक है। इस बात की पुष्टि केंद्र सरकार ने की है।
Is the ₹500 note set to be phased out by 2026? 🤔
A #YouTube video on the YT Channel 'CAPITAL TV' (capitaltvind) falsely claims that the RBI will discontinue the circulation of ₹500 notes by March 2026.#PIBFactCheck
✔️@RBI has made NO such announcement.
✔️₹500 notes have… pic.twitter.com/NeJdcc72z2
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 3, 2025
पीआईबी (PIB) ने एक्स पोस्ट करते हुए बताया कि 500 रूपए के नोट बंद होने की जानकारी (False) झूठी है। इसी में बताया गया है कि 500 के नोटों को प्रचलन से बाहर नहीं किया जा रहा है। 500 के नोट वैध है।
-पंकज शर्मा
