-
Advertisement
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के बड़े भाई रे#प के आरोप में अरेस्ट, इलाज करवाने आई थी युवती
Himachal BJP President Dr. Rajeev Bindal brother arrested: हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के बडे भाई को सोलन पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन पर 25 साल की युवती ने रेप के आरोप लगाए हैं। सोलन पुलिस आरोपी राम कुमार बिंदल को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई है। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डाॅ राजीव बिंदल के बडे भाई को सोलन पुलिस ने रे#प के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन पर 25 साल की युवती ने रेप के आरोप लगाए हैं। सोलन पुलिस आरोपी राम कुमार बिंदल को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई है।#HimachalBJPPresident #DrRajeevBindal #SPSolan pic.twitter.com/Hub2caU5yn
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) October 10, 2025
हाथ पकड़कर नसें दबानी शुरू की
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह काफी समय से बीमार चल रही है। 7 अक्टूबर को वह सोलन बस स्टैंड के साथ वैद्य राम कुमार बिंदल के पास उपचार कराने गई। वैद्य बिंदल ने पूछा कि कहां से आए हो। पता पूछने के बाद उसने उसे जांच के लिए बैठा लिया। युवती ने बताया कि व्यक्ति ने उसका हाथ पकड़कर नसें दबानी शुरू की। इसके बाद वह यौन समस्याओं के बारे में पूछने लगा। वैद्य को अपनी बीमारी के बारे में पूरी बात बताई। इसके बाद वैद्य राम कुमार ने आश्वासन दिया कि वह उसे 100 फीसदी ठीक कर देगा और संबंधित कोई बुक भी दिखाई। इसके बाद वह उसकी जांच करने लग पड़ा।
चेक करने के बहाने किया गलत काम
जांच करते समय राम कुमार बिंदल ने युवती से कहा कि प्राइवेट पार्ट से भी चेक करना है, जिसके लिए लिए लड़की ने मना किया परन्तु आरोपी ने चेक करने के बहाने उसके साथ गलत काम किया। पीड़िता ने उसे धक्का दिया और बाहर आई। इसके बाद युवती ने महिला थाना सोलन को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज किया। सोलन पुलिस ने शुक्रवार सुबह राम कुमार बिंदल को पूछताछ के लिए बुलाया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
सोलन के एसपी गौरव सिंह ने कहा कि 25 साल की युवती ने पुलिस को शिकायत देकर राम कुमार पर इलाज के बहाने रेप करने के आरोप लगाए हैं।
नरेंद्र
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
