-
Advertisement
Nehru की किताब को लेकर चर्चा में चल रहे, Dr Rajesh Sharma ने विस में CM Sukhu का किया स्वागत-Video
The Visionary : देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की फिलोसॉफी को समझाती द विजनरी नामक किताब को लेकर चर्चा में चल रहे हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ राजेश शर्मा आज विधानसभा परिसर में दिखे। डॉ राजेश शर्मा ने इस दौरान हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू का स्वागत किया। नेहरू की फिलोसाॅफी को समझाती द विजनरी नामक किताब इन दिनों खासी चर्चा का विषय बनी हुई है।
देश के प्रथम पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू की फिलोसाॅफी को समझाती द विजनरी नामक किताब को लेकर चर्चा में चल रहे हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाॅ राजेश शर्मा आज विधानसभा परिसर में दिखे। @rajanipatil_in @SukhuSukhvinder @jairamthakurbjp @DrRajeshHPCC @JPNadda @InduGoswamiBJP pic.twitter.com/gH6PLlGLWl
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) November 27, 2025
विपक्ष किताब को लेकर हमलावर रुख अपनाए हुए
विपक्ष इस किताब को लेकर लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए है। जबकि डॉ राजेश का कहना है कि इस किताब के मार्फत हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अपनी आमदनी भी बढाना चाहता है। चूंकि इस किताब का पचास रुपए मूल्य भी निर्धारित किया गया है। इसके भीतर पूरी सामग्री जवाहरलाल नेहरू फाउंडेशन की अनुमति के साथ बोर्ड के कॉपीराइट के तहत प्रकाशित हुई है। डॉ राजेश मानते हैं कि इस किताब के दो फायदे होंगे, एक तो हमारी युवा पीढ़ी का ध्यान डायवर्ट होगा दूसरा मोबाइल से उसे दूर ले जाने में भी कहीं ना कहीं मदद होगी। इससे कही ना कही चिट्टा के चंगुल में फंस रही युवा पीढ़ी को बचाने में भी हम मिलकर मदद कर सकेंगे।
-रविंद्र
